Course Content
औसत (AVERAGE)
0/1
कैसे ज्ञात करें ईकाई का अंक
0/1
अनुपात एवं समानुपात
संख्या पद्धति
0/1
संख्याओं के योग से बनने वाले प्रश्न
0/1
घातांक एवं करणी
प्रतिशत
0/1
बट्टा
लाभ और हानि
0/1
भिन्न
वर्गमूल तथा घनमूल
सरलीकरण
साधारण ब्याज
0/1
चक्रवृध्दि ब्याज
0/1
कार्य तथा समय
0/1
आयु पर आधरित प्रश्न
0/1
मिश्रण
0/1
समय तथा दूरी
0/1
रेलगाडी
0/1
नाव तथा धारा
0/1
ऊंचाई और दूरी
0/1
त्रिभुज के प्रमेय
0/1
Math tricks | Competitive Mathematics in Hindi
About Lesson

Pipe and Cistern tricks

नल और हौज़ से मुख्यत: ये चार प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं यहॉं कुछ सूत्र(Short Cut Formulas) दिये गये हैं   पहले सूत्र देखते हैं फिर कुछ हल उदाहरण तथा आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल देखेंगे, ये सवाल SSC CGL, SSC CHSL(10+2), IBPS BANK PO/CLERK, तथा अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बेहद उपयोगी हैं(Problems on Pipes and Water Tank, Pipe and Cistern Methods shortcut tricks,Pipes and Cistern Important Formulas in hindi)
 

1. यदि A नल किसी हौज को X घंटे में भरता है तथा B उसे Y घंटे में भरता है तो दोनों मिलकर उस हौज को भरेंगे |

 

2. यदिA और B किसी हौज को मिलकर X घंटे में भरते हैं तथा A अकेला उसे Y घंटे में भरता है तो B अकेला उसे कितने घंटे में भरेगा

 

3. यदि तीन नल अलग अलग किसी हौज को X, Y तथा Z घंटे में भरते हैं तो तीनों मिलकर भरेंगे |

 

4. यदि तीन नल मिलकर किसी हौज को X घंटे में भरते हैं तथा उनमें से दो अलग अलग उस हौज को Y तथा Z घंटे में पूरा भरते हैं तीसरा अकेले उस हौज को भरेगा |

 

Nal aur Tanki Ke Sawal


 
नल एवम हौज़ से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Nal aur Tanki ke sawal)
 
 
1. एक हौज साधारणतया 8 घण्टे में भरा जाता है, परंतु इसके तले में एक छिद्र हो जाने की वजह से हौज भरने में  2 घण्टा समय अधिक लगता है यदि हौज भरा हुआ हो तो छिद्र के द्वारा इसे खाली करने में कितना समय लगेगा
 

 
2. एक हौज में एक छिद्र है जो 8 घण्टे में उसे खाली कर सकता है एक नल को खोल दिया जाता है जो हौज में 6 लीटर पानी 1 मि. में भरता है तथा अब हौज 12 घण्टे में खाली कर दिया जाता है हौज में कितना पानी आयेगा
 

 

3. दो नल aऔर b एक हौज को क्रमश: 24 मि. एवं 32 मि. में भरता है यदि दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाता है तो b को कितने समय बाद बंद कर दिया जाना चाहिए ताकि हौज 18 मि. में भर जाये

 
 

 
 
 
error: Content is protected !!